What is SSC MTS in Hindi | SSC Multitasking kya hai
SSC Multitasking Kya hai? SSC MTS का full form (staff selection commission multi tasking staff) हर साल सरकारी विभागो मे group C की भरती के लिए scc इस परिक्षा का प्रबंध करता है। ssc mts के लिए प्रार्थी को कम कम से कम 10 वी पास होना जरूरी है। हमने जाना SSC Multitasking Kya hai अब अईए ssc mts से जुड़ी कुछ जरूरी बाते जानते है।
SSC MTS kya hai:
SSC Multitasking एक नेशनल लेवल एग्जाम है । पूरे भारत में कोई भी इस एग्जाम को दे सकता है । लेकिन प्रार्थी का 10 वी पास होना जरूरी है। SSC MTS का फुल फॉर्म तो हमने ऊपर जान ही लिया। SSC यानि Staff selection commission और MTS यानी multi tasking staff.
Qualification for SSC MTS exam:
अगर हम क्वालिफिकेशन की बात करे तो प्रार्थि को कम से कम 10 वी पास होना जरूरी है। साथ ही साथ प्रार्थि की उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लोवर कास्ट के लिए कुछ relaxation भी है details नीचे दिए गए है।
- OBC – 3years
- SC/ST – 5years
- PWD – 10years
- PWD OBC – 13 years
- PWD SC/ST – 15 years
SSC MTS paper pattern-
Subject questions Marks
General
intelligent/Resioning. 25. 25
General awareness. 25. 25
General english. 25. 25
Numerical amplitude. 25 25
Total. 💯 💯
Application fees
एप्लीकेशन फीस ₹100 होगी जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए । महिलाओं और दूसरी कैटेगरी के लिए कोई फीस नहीं होगी ।
SSC MTS posts
- Peon
- Gardner
- Watchman
- Operator
- Gate keeper
- Junior operator
Departments
- Ministry of Home affairs
- National investigation agency
- Ministry of parliamental affairs
- Railway board secretariat
- Election commission of India
- Central secretariat
- CAG
Sallary
सेलरी 18000-22000 के बीच होगी ।
इस आर्टिकल में हमने जाना कि SSC Multitasking kya hai . उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें गवर्नमेंट जॉब्स और एसएससी परीक्षाओं से जुड़ी और भी जानकारियां हमारे वेबसाइट में दी गई हैं उन्हें भी जरूर पढ़ें धन्यवाद !!