Top 30 short moral stories in hindi for kids (August, 2022)
Intresting Hindi moral stories for kids:
(1) moral stories in hindi for kids- चिड़िया और कौआ
एक बार की बात है एक जंगल के किनारे एक गांव था गांव के किनारे बहुत सारे वृक्ष थे एक बार जंगल में भयंकर आग लग गई जंगल की जानवर भागने लगे और आग गांव तक पहुंच गई । एक छोटी सी चिड़िया उड़ कर जाती और अपनी छोटी सी चोच मे कुछ बूंद पानी लाती और आग डालती । वह बार बार यही प्रकृिया दोहराती । दूर पेड़ पर बैठा एक कौआ यह सब देख रहा था।
उसके उस छोटी सी चिड़िया को बुलाया और कहा तुम कितनी बेवकूफ हो यह आग इतनी बड़ी है क्या तुम्हारे बूंद बूंद पानी से यह जो जाएगी | चिड़िया मुस्कुराई और बोली मुझे पता है की मेरे बूंद बूंद पानी डालने से इस आग में कोई फर्क नहीं पड़ेगा परंतु मैं यह आम इसलिए कर रही हूं क्योंकि जब भी इस आग को भविष्य में याद किया जाएगा तुम मेरा नाम आग बुझाने वालों में होगा और तुम्हारा नाम तमाशा देखने वालों मे | छोटी सी चिड़िया बात सुनकर कौआ शर्मिंदा हो गया ।
(2) small moral stories in hindi kids – कौए का बदला
(3) moral stories in hindi – लालच का अंजाम
(4) moral stories in hindi – चूहे का धोखा
(5) moral stories in hindi – गुलाब और कैकटस
(6) moral stories in hindi – अहसान का बदला
(7) moral stories in hindi – असली खुसी
समीर नाम का एक लड़का था वह अपने परिवार के साथ एक शहर पर रहता था उसका घर एक ऐसे इलाके के पास था जहां सब गरीब बच्चे ही रहते थे लेकिन समीर एक अमीर लड़का था
समीर के दोस्त भी बड़े बड़े घरों से थे और समीर अपने पड़ोस के गरीब बच्चों से दोस्ती नहीं रखता था 1 दिन समीर का बर्थडे था समीर ने अपने माता पिता से कहा मुझे बर्थडे मनाना है समीर की मम्मी बोली बर्थडे मनाने से क्या होगा समीर बोला मैं अपने सभी दोस्तों को बुला लूंगा उनके साथ खा लूंगा पी लूंगा और मजे करूंगा इससे बहुत मजा आएगा समीर का बर्थडे आ गया और समीर की मम्मी पापा ने समीर का बर्थडे मनाया और बहुत सारे खाने का इंतजाम भी किया लेकिन सुमित की मम्मी समीर से बोलिए बेटा मैं तुम्हें एक सलाह देती हूं तुम अपने दोस्तों को ना बुलाकर हमारे घर के करीब बच्चों को जो कि बहुत गरीब हैं उन्हें खाना-पीना खिलाओ इससे वह बहुत खुश हो जाएंगे और तुम्हें भी खुशी मिलेगी समीर ने अपनी मम्मी की बात मानी और उन गरीब बच्चों को बुलाया और उन्हें को खाना खिलाया वह बहुत खुश हुए और समीर का शुक्रिया किया इससे समीर बहुत खुश हुआ और अपनी मम्मी के सुझाव पर उनका शुक्रिया किया ।