Top 10 Moral Stories in Hindi (August, 2022) | नैतिक कहानियाँ

Top 10 Moral Stories in Hindi | नैतिक कहानियां हिंदी में

Top 10 Moral Stories in hindi :- इस पोस्ट में आपके सामने Moral Stories in hindi प्रस्तुत की गई है। इन्हें खासतौर से इस तरह लिखा गया है कि यह मनोरंजन के साथ-साथ पाठकों को एक नैतिक शिक्षा भी प्रदान करें। आशा है आपको यह top 10 moral stories in hindi पसंद आएंगी ।
Top 10 moral stories in hindi

Top 10 Moral Stories in Hindi

__________________________________________

1. 10 Best Moral Stories in Hindi : ईर्ष्या का परिणाम

Moral stories in hindi


एक बार की बात है l एक गांव में दो पड़ोसी रहते थे। जिनमें से एक का नाम राजेश और दूसरे का नाम पंकज था। दोनों भैंस वाला करते थे और उसका दूध निकाल कर बेचा करते थे। दोनो सुख से गांव में रहते थे। एक दिन राजेश एक नई भैंस ले आया। यह देखकर पंकज को मन ही मन में कुछ ईर्ष्या हुई।


कई दिनों तक पंकज मन ही मन में राजेश की इस नई भैंस के बारे में सोचता रहा और मन ही मन उसे ईर्ष्या हो रही थी। जैसे इस भैंस से उसका सारा सुख ही छिन गया हो ।


कुछ दिनों बाद पंकज भी एक नई भैंस ले आया । लेकिन अभी उसकी बेचैनी खत्म नहीं हुई थी। अब वह अपनी और राजेश की भैंस के बीच तुलना करता रहता और मन ही मन सोचता रहता कौन सी भैंस बेहतर है। जैसे-जैसे समय बीतता गया राजेश की भैंस तंदुरुस्त होती गई और वह काफी दूध भी देती थी किंतु पंकज की भैंस दूध तो दे दी थी परंतु राजेश की भैंस के बराबर नहीं। और वह इतनी तंदुरुस्त भी ना थी। पंकज ईर्ष्या में जल रहा था उसकी चैन भरे दिन ईर्ष्या से बेचैन हो गए थे।


उसकी यह ईर्ष्या उसे इस हद तक ले गई कि उसने राजेश की भैंस के चारे में जहर मिला दिया। ताकि वह मर जाए। और वह जाकर सो गया। पंकज के बड़े बेटे ने भैंस को नहलाने के लिए खोला किंतु उसे कोई जरूरी काम याद आ गया तो वह भैंस को छोड़कर जल्दी चला गया । पंकज की भैंस राजेश की भैंस के पास पहुंच गई और उसे जहर मिले हुए चेहरे को खाने लगी। थोड़ी देर बाद पंकज का बड़ा बेटा भैंस को पकड़ के वापस ले आया और उसे बांध  कर चला गया। जब पंकज सो कर उठा तो उसने पाया कि उसकी भैंस मर गई।वह बहुत परेशान हो गया और अपने बड़े बेटे से पूछा तो उसने कहा पता नहीं लगता है इसमें कुछ जहरीला खा लिया है।


पंकज को पता था कि उसने चारे में जहर मिला दिया था लेकिन वह किसी को बता नहीं सकता था और वह मन ही मन अपनी इस करतूत पर बहुत पछताया । उसे अब इस बात का अनुभव हो गया कि उसकी ईर्ष्या ने ही उसके सुख को छीन लिया और उसका नुकसान करा दिया।

Moral of the story in hindi: ईर्ष्या करने वाला खुद का नुकसान करता है ।

2.Top 10 Moral Stories in Hindi : पढ़ाई और सेहत

Moral stories in hindi

हैरी और जॉन  दो मित्र है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। दोनों लड़के पढ़ाई में बहुत मेहनत करते और मन लगाकर पढ़ाई करते थे । एक दूसरे की पढ़ाई में मदद भी करते थे। जॉन और हैरी अक्सर साथ में भी पढ़ाई किया करते थे। जॉन और है जीके किशन उन्हें क्लास का मॉनिटर भी बना दिया था ।

     बचपन से ही साथ पढ़ते हुए अब वह दोनों बड़े हो गए थे और बड़ी कक्षा में पहुंच गए थे। उनके इम्तिहान भी करीब आ रहे थे। अब इम्तिहान की वजह से सभी छात्र जोरों शोरों से पढ़ाई में लग गए। यह मेरी की दिनचर्या इम्तिहान के वक्त ऐसी हो गई कि वह रात दिन पढ़ाई करता हूं यहां तक की ठीक से आराम भी ना करता और ठीक से खाना ना खाता । परंतु दूसरी तरफ जॉन मेहनत से पढ़ाई करता और साथ ही साथ वक्त पर खाना खाता , वक्त पर सोता और अपनी सेहत का भी ख्याल रखता ।

       जब जवान को पता चला कि उसका दोस्त है ही पूरा दिन पढ़ाई करता है और अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखता है। उसने हैरी से बात की और उसे समझाया कि तुम इतनी पढ़ाई नहीं करनी चाहिए तुम्हें अपनी सेहत पर भी ध्यान देना चाहिए। 
जब हैरी नहीं हूं जान की यह बात सुनी तो उसने इसका गलत मतलब निकाल दिया उसने सोचा कि कौन चाहता है कि वह ज्यादा ना पड़े और उसके नंबर मुझसे कम आए । और हैरी उसी तरह लगा रहा।

    कुछ दिनों बाद जब उनकी परीक्षा करीब आ गई तो कैरी की तबीयत खराब हो गई क्योंकि वह ठीक से अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे रहा था । अब काफी दुखी हो गया और उसे पछतावा हुआ कि उसे कैसे हाथ में ध्यान देना चाहिए और अपने मित्र की बात सुनना चाहिए। जब उसने अपने मित्र को बताया तो वह फौरन उसके पास पहुंचा और उसने उससे कहा तुम चिंता मत करो तुम कुछ वक्त आराम कर लो फिर मैं तुम्हारी पढ़ाई में मदद करूंगा अब कुछ दिनों आराम करने के बाद हैरी स्वस्थ हो गया और जॉनी उसकी पढ़ाई मे मदद की और दोनों ने अच्छे अंक प्राप्त किए ।

Moral of the story in hindi: हमें दूसरों की बात को सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए ।

3.Best 10 Moral Stories in Hindi : स्वाभिमान मिट्टी में मिल गया

एक शहर में एक अमीर आदमी रहता था । वह बहुत अभिमानी था । वह अमीर होने की वजह से लोगों को बहुत हल्के में लेता था I और अपने पड़ोस में किसी से बात भी ना करता I  वह अपने घर में अकेला ही रहता था । दिन में अपने काम पर निकल जाता और सीधे शाम को घर आता ।

एक दिन उसके किसी पड़ोसी ने उससे बात करने की कोशिश की तो उसने कुछ जवाब दिया और कुछ बातें हो अनसुना कर दिया ।  ऐसा लग रहा था कि जैसे इस पड़ोसी से बात करके उसकी प्रतिष्ठा कम हो रही हो । पड़ोसी को उस अमीर आदमी का यह व्यवहार देखकर अनादर महसूस हुआ परंतु उसने कुछ ना कहा ।

एक दिन अचानक और अमीर आदमी की तबीयत खराब हो गई I उसके घर में वह अकेला था और उसकी देखभाल करने के लिए भी कोई ना था । जब वह दो दिन लगातार घर में बीमार रहा और बाहर ना निकले तो उसके पड़ोसी ने सोचा कि देखते हैं क्या बात है। जब वह वहां पहुंचे तो उसे बीमार पाया I
फिर उनके पड़ोसियों ने उसकी मदद की और उसे खाना भी दिया ।

अमीर आदमी ने सोचा कि मैंने कभी इनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया पर आखिर में यही मेरे काम  आए । उसका सारा अभिमान खत्म हो गया और उसे अपनी गलती का एहसास हो गया उसने अपने पड़ोसियों को शुक्रिया कहा और फिर उनसे अच्छा व्यवहार करने लगा और घुल मिलकर रहने लगा।

4.Top 10 Moral Stories in Hindi : सबसे बड़ा आलसी

Top 10 moral stories in Hindi

 एक आदमी एक सैलून में गया ताकि वह अपने बाल कटा सके नाई ने इशारा करते हुए उसे कुर्सी पर बैठने को कहा और उसके बाल काटना शुरू कर दिए । इसी दौरान उस आदमी और नाई के बीच बातें होने लगी । बहुत देर तक बातें चलती रही | कुछ देर बाद वह आदमी ईश्वर के विषय में बात करने लगा यह सुनकर नाई ने साफ तौर पर कह दिया कि मैं ईश्वर में नहीं मानता यह सुनकर वह आदमी एक पल के लिए खामोश हो गया फिर उसने नाई से पूछा ऐसा क्यों  ? नहीं जवाब दिया अगर ईश्वर होता तो इस दुनिया में इतनी परेशानियां आ तकलीफ है ना होती मैं तो ईश्वर में ही नहीं मानता यह सुनकर वह आदमी कुछ ना बोला क्योंकि वह नई से बहस करना नहीं चाहता था ।

उस आदमी नेपाल कराने के बाद नाई को पैसे दिए और बाहर की ओर चल दिया उसने देखा कि एक आदमी बाहर रोड में जा रहा है इसके बड़े बड़े उलझे हुए बाल है ।और उसमें धूल जमी हुई है । यह देखकर वह आदमी वापस सलून में आया और नाई से कहां इस शहर में तो कोई नई ही नहीं है नाई ने उसे अचंभित होकर देखा और कहा मैं तुम्हारे सामने ही खड़ा हूं तुम ऐसी बातें क्यों कर रहे हो उसने कहा बाहर मैंने एक आदमी को देखा जो बड़े बड़े बाल और गंदे बालो के साथ घूम रहा है ।

यह सुनकर नई को कुछ कुछ एहसास होने लगा कि यह ऐसा क्यों कह रहा है तभी उस आदमी ने कहा देखो भाई जैसे तुम यहां हो लेकिन वह तुम्हारे पास बाल कटाने नहीं आया इस वजह से उसके बाल गंदे और बड़े बड़े हैं इसी तरह से ईश्वर भी है परंतु लोग अपनी परेशानियां के लिए ईश्वर की मदद नहीं  मांगते इसी वजह से इस दुनिया में इतनी परेशानियां है और फिर लोग कहते हैं कि ईश्वर नहीं है यह सुनकर नाइस अपनी बात पर शर्मिंदा हुआ ।

5.10 Best Moral Stories in Hindi :  डर के आगे जीत है

Moral Stories of hindi



दोस्तों एक बार की बात है दो दोस्त सफर में जा रहे थे ।  सफर के दौरान उन्हें एक जंगल मिला । शाम हो गई थी और वह दोनों काफी थक भी गए थे तो उन्होंने उसी जंगल की एक गुफा में आराम करने का इरादा किया। दोनों ने मिलकर कुछ लकड़ियां इकट्ठा की और रोशनी के लिए आग जलाई दोनों खाना पीना खाने के बाद आराम करने के लिए लेट गए ।

 उनमें से एक तो लेटते ही सो गया क्योंकि वह दोनों ही काफी थके हुए थे लेकिन दूसरा बहुत डरा हुआ था। वह डर रहा था और उसे लग रहा था की हमें कोई देख रहा है और आग से बनने वाली परछाई से भी वह डर रहा था । डरते डरते उसकी आंख लग गई उसने देखा की एक बड़ी परछाई उसके पास आ रही है और वह उस से डर रहा है जैसे जैसे वह उससे डर रहा है । वह परछाई और भी बड़ी होती जा रही है । और इसके करीब आती जा रही है अचानक उसकी आंख खुल गई और वह डर के मारे चिल्लाया उसका दोस्त फौरन उठा और उसने पूछा क्या हुआ उसने कहा देखा की परछाई एक परछाई मेरी ओर आ रही है और वह मुझे डरा रही है उस दोस्त ने कहा मैं समझ गया अब मैं जैसा कहता हूं वैसा करना जब दोबारा जब वह परछाई तुम्हारे पास आए तो अपनी पूरी ताकत को इकट्ठा करके तुम मुझसे कहना कि मैं तुमसे नहीं डरता मेरे सामने आओ फिर वह दोनों सो गए और उसी लड़के के ख्वाब में दोबारा वह परछाई आए लेकिन इस बार उसे अपनी दोस्त की बात याद थी। उसने पूरी ताकत को इकट्ठा करके कहा मैं तुम से नहीं डरता मेरे सामने आओ जैसे ही उसने यह कहा परछाई छुट्टी होती गई और दूर होती गई और गायब हो गई।

Moral of the stories in hindi: हम डर से जीतना डरेंगे वह हमे उतना ही ज्यादा डराएगा हम डर का सामना करना होगा।


आशा है आपको यह top 10 moral stories in hindi पसंद आई होंगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इनको अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें आपको ऐसी और भी कहानियां इस वेबसाइट में मिल जाएंगे उन्हें जरूर पढ़ें।

यह भी पड़े !!( Read More interesting stories)


Leave a Comment