Top 10 Moral Stories in Hindi | नैतिक कहानियां हिंदी में
Top 10 Moral Stories in Hindi
1. 10 Best Moral Stories in Hindi : ईर्ष्या का परिणाम
एक बार की बात है l एक गांव में दो पड़ोसी रहते थे। जिनमें से एक का नाम राजेश और दूसरे का नाम पंकज था। दोनों भैंस वाला करते थे और उसका दूध निकाल कर बेचा करते थे। दोनो सुख से गांव में रहते थे। एक दिन राजेश एक नई भैंस ले आया। यह देखकर पंकज को मन ही मन में कुछ ईर्ष्या हुई।
कई दिनों तक पंकज मन ही मन में राजेश की इस नई भैंस के बारे में सोचता रहा और मन ही मन उसे ईर्ष्या हो रही थी। जैसे इस भैंस से उसका सारा सुख ही छिन गया हो ।
कुछ दिनों बाद पंकज भी एक नई भैंस ले आया । लेकिन अभी उसकी बेचैनी खत्म नहीं हुई थी। अब वह अपनी और राजेश की भैंस के बीच तुलना करता रहता और मन ही मन सोचता रहता कौन सी भैंस बेहतर है। जैसे-जैसे समय बीतता गया राजेश की भैंस तंदुरुस्त होती गई और वह काफी दूध भी देती थी किंतु पंकज की भैंस दूध तो दे दी थी परंतु राजेश की भैंस के बराबर नहीं। और वह इतनी तंदुरुस्त भी ना थी। पंकज ईर्ष्या में जल रहा था उसकी चैन भरे दिन ईर्ष्या से बेचैन हो गए थे।
उसकी यह ईर्ष्या उसे इस हद तक ले गई कि उसने राजेश की भैंस के चारे में जहर मिला दिया। ताकि वह मर जाए। और वह जाकर सो गया। पंकज के बड़े बेटे ने भैंस को नहलाने के लिए खोला किंतु उसे कोई जरूरी काम याद आ गया तो वह भैंस को छोड़कर जल्दी चला गया । पंकज की भैंस राजेश की भैंस के पास पहुंच गई और उसे जहर मिले हुए चेहरे को खाने लगी। थोड़ी देर बाद पंकज का बड़ा बेटा भैंस को पकड़ के वापस ले आया और उसे बांध कर चला गया। जब पंकज सो कर उठा तो उसने पाया कि उसकी भैंस मर गई।वह बहुत परेशान हो गया और अपने बड़े बेटे से पूछा तो उसने कहा पता नहीं लगता है इसमें कुछ जहरीला खा लिया है।
पंकज को पता था कि उसने चारे में जहर मिला दिया था लेकिन वह किसी को बता नहीं सकता था और वह मन ही मन अपनी इस करतूत पर बहुत पछताया । उसे अब इस बात का अनुभव हो गया कि उसकी ईर्ष्या ने ही उसके सुख को छीन लिया और उसका नुकसान करा दिया।
Moral of the story in hindi: ईर्ष्या करने वाला खुद का नुकसान करता है ।
2.Top 10 Moral Stories in Hindi : पढ़ाई और सेहत
3.Best 10 Moral Stories in Hindi : स्वाभिमान मिट्टी में मिल गया
एक शहर में एक अमीर आदमी रहता था । वह बहुत अभिमानी था । वह अमीर होने की वजह से लोगों को बहुत हल्के में लेता था I और अपने पड़ोस में किसी से बात भी ना करता I वह अपने घर में अकेला ही रहता था । दिन में अपने काम पर निकल जाता और सीधे शाम को घर आता ।
एक दिन उसके किसी पड़ोसी ने उससे बात करने की कोशिश की तो उसने कुछ जवाब दिया और कुछ बातें हो अनसुना कर दिया । ऐसा लग रहा था कि जैसे इस पड़ोसी से बात करके उसकी प्रतिष्ठा कम हो रही हो । पड़ोसी को उस अमीर आदमी का यह व्यवहार देखकर अनादर महसूस हुआ परंतु उसने कुछ ना कहा ।
एक दिन अचानक और अमीर आदमी की तबीयत खराब हो गई I उसके घर में वह अकेला था और उसकी देखभाल करने के लिए भी कोई ना था । जब वह दो दिन लगातार घर में बीमार रहा और बाहर ना निकले तो उसके पड़ोसी ने सोचा कि देखते हैं क्या बात है। जब वह वहां पहुंचे तो उसे बीमार पाया I
फिर उनके पड़ोसियों ने उसकी मदद की और उसे खाना भी दिया ।
अमीर आदमी ने सोचा कि मैंने कभी इनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया पर आखिर में यही मेरे काम आए । उसका सारा अभिमान खत्म हो गया और उसे अपनी गलती का एहसास हो गया उसने अपने पड़ोसियों को शुक्रिया कहा और फिर उनसे अच्छा व्यवहार करने लगा और घुल मिलकर रहने लगा।
4.Top 10 Moral Stories in Hindi : सबसे बड़ा आलसी
एक आदमी एक सैलून में गया ताकि वह अपने बाल कटा सके नाई ने इशारा करते हुए उसे कुर्सी पर बैठने को कहा और उसके बाल काटना शुरू कर दिए । इसी दौरान उस आदमी और नाई के बीच बातें होने लगी । बहुत देर तक बातें चलती रही | कुछ देर बाद वह आदमी ईश्वर के विषय में बात करने लगा यह सुनकर नाई ने साफ तौर पर कह दिया कि मैं ईश्वर में नहीं मानता यह सुनकर वह आदमी एक पल के लिए खामोश हो गया फिर उसने नाई से पूछा ऐसा क्यों ? नहीं जवाब दिया अगर ईश्वर होता तो इस दुनिया में इतनी परेशानियां आ तकलीफ है ना होती मैं तो ईश्वर में ही नहीं मानता यह सुनकर वह आदमी कुछ ना बोला क्योंकि वह नई से बहस करना नहीं चाहता था ।
उस आदमी नेपाल कराने के बाद नाई को पैसे दिए और बाहर की ओर चल दिया उसने देखा कि एक आदमी बाहर रोड में जा रहा है इसके बड़े बड़े उलझे हुए बाल है ।और उसमें धूल जमी हुई है । यह देखकर वह आदमी वापस सलून में आया और नाई से कहां इस शहर में तो कोई नई ही नहीं है नाई ने उसे अचंभित होकर देखा और कहा मैं तुम्हारे सामने ही खड़ा हूं तुम ऐसी बातें क्यों कर रहे हो उसने कहा बाहर मैंने एक आदमी को देखा जो बड़े बड़े बाल और गंदे बालो के साथ घूम रहा है ।
यह सुनकर नई को कुछ कुछ एहसास होने लगा कि यह ऐसा क्यों कह रहा है तभी उस आदमी ने कहा देखो भाई जैसे तुम यहां हो लेकिन वह तुम्हारे पास बाल कटाने नहीं आया इस वजह से उसके बाल गंदे और बड़े बड़े हैं इसी तरह से ईश्वर भी है परंतु लोग अपनी परेशानियां के लिए ईश्वर की मदद नहीं मांगते इसी वजह से इस दुनिया में इतनी परेशानियां है और फिर लोग कहते हैं कि ईश्वर नहीं है यह सुनकर नाइस अपनी बात पर शर्मिंदा हुआ ।