SSC GD Constable kya hai?| SSC GD information in hindi |SSC GD क्या है ?
ssc gd constable kya hai? ssc gd full form, qualification for ssc gd? Age limit और ssc gd से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां आपको यहां मिलेंगी आंघे पढ़ते रहिए ।
आईए SSC-GD का फुल फार्म जानते है , SSC का फुल फोर्म है Staff selection commission और GD का फुल फार्म है General duty .
SSC GD kya hai?
SSC के अन्य एग्जाम की तरह SSC GD भी एक नेशनल लेवल का एग्जाम है जिसके द्वारा कई सरकारी पदों पर भर्ती होती है । पूरे भारत में कोई भी इसके लिए अप्लाई कर सकता है। बस प्रार्थी को कुछ योगताओ में पूरा उतरना होगा जिसके बारे में नीचे बताया गया है।
Qualification for ssc gd:
अगर क्वालिफिकेशन की बात करे तो SSC GD का पेपर देने के लिए candidate को मात्र 10वी पास होना जरूरी है यह किसी भी बोर्ड से मान्य है।
SSC GD का फॉर्म भरने के लिए ssc ने पहले से ही उम्र निर्धारित कर दिया है general category के लिए यह उम्र 18 से 23 वर्ष है। अन्य कैटेगरीज के लिए कुछ छूट भी है नीचे जानकारी दी गई है।
- OBC – 3years
- SC/ST – 5years
- PWD – 10years
- PWD OBC – 13 years
- PWD SC/ST – 15 years
Application fees:
Application fees की बात करे तो SSC के सभी exams की तरह SSC GD मे भी ₹100 एप्लीकेशन फीस हैं । यह फीस सिर्फ general और OBC category के प्रार्थियो के लिए हैं।
बाकी कैटेगरीज (SC,ST,PWD) और महिलाओं के लिए कोई application fees नहीं हैं।
Selection criteria and exam pattern:
दोस्तो SSC GD का एग्जाम दो स्टेज में होता है।
1.CBT: Computer Based Test
यह एक computer based exam होता है। पूरा एग्जाम 100 नंबर का होता है जिसमे 100 प्रश्न होते है। यह प्रश्न चार भागों में बाते होते है। प्रत्येक भाग में 25 सवाल होते है।
A_General intelligence & Resioning
B_General knowledge and awareness
C_elementary math
D_English Hindi basic
2.PST: Physical standard test
Physical standard test भी दो भागो में होता है।
PET – इसमें प्रार्थी को एक निर्धारित समय में एक निश्चित दौड़ पूरी करनी होती है । Male candidates के लिए 24 मिनट में 5km की दौड़ पूरी करनी होती है । Female candidates को 8मिनट 30सेकंड में 1.6 km की दौड़ पूरी करनी होती है।
PST – इसमें प्रार्थी को एक निर्धारित मापदंड के अंतर्गत परखा जाता है । जिसमे पुरुष की लंबाई 170cm और महिलाओं की लंबाई 157cm होना जरूरी है तथा पुरुषो के लिए चेस्ट 80cm होनी चाहिए।
Posts:
इसके अंतर्गत प्रार्थी को NIA, ITBP, BSF, CISF, SSB, SSF, CRPF में counstable के पद पर भर्ती मिलती है।
Sallary:
SSC GD की अलग अलग पोस्ट्स के अंतर्गत सैलरी 21,700 से 69,100 के बीच होती है।
तो इस आर्टिकल में हमने जाना SSC GD kya hai? और इससे जुड़ी हुई कुछ जरूरी जानकारी अन्य एग्जाम की बारे में जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें । धन्यवाद!!
यह भी पढ़े-