SSC CHSL Kya hai | About SSC CHSL in hindi

 SSC CHSL Kya hai | About SSC CHSL in hindi

SSC CHSL Full form:

SSC CHSL kya hai? SSC CHSL का full form
Staff selection commission-combined higher secondary level है । यह एक national level की परीक्षा है। 

SSC CHSL kya hai |ssc chsl क्या है

SSC CHSL एक नेशनल लेवल परीक्षा है जिसे SSC Coduct कराता है। यह परीक्षा साल में एक बार होती है । यह एक national level की परीक्षा है।  यह परिक्षा Central के अंतरगत आती है इसमे कोई भी apply कर सकता है। परंतु  प्रार्थी को कुछ बेसिक योग्यता होनी चाहिए जिनके बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे।

Qualification and Eligibility for SSC CHSL:

SSC CHSL में apply करने के लिए प्रार्थी का काम से काम 12th पास होना जरूरी है। हालांकि यह मायने नहीं रखता की 12th में आपके कितने पर्सेंटेज या नंबर आए थे । सिर्फ प्रार्थी का 12th पास होना जरूरी है । 
अगर हम age की बात करे तो इसके लिए Minimum age  कम से कम 18 वर्ष की आयु होना चाहिए और Maximum age यानी प्रार्थी की आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ये नियम सिर्फ जनरल कास्ट के लिए है। Other कास्ट के लिए relaxation है नीचे डिटेल्स दी गई है।
  • OBC – 3years
  • SC/ST – 5years 
  • PWD – 10years
  • PWD OBC – 13 years
  •  PWD SC/ST – 15 years

Selection procesure:

SSC CHSL में सिलेक्शन प्रक्रिया को तीन भागों में बांटा गया है।

[1].Tier 1:  

सबसे पहले प्रार्थी को एक CBT यानी Computer Based Test देना होता है । यह टेस्ट MCQ type यानी बहु विकल्पीय प्रश्न के रूप में होता है। इसमें टोटल 100 प्रश्न होते हैं। हर एक प्रश्न 2 नंबर का होता है । इस हिसाब से  पूरा पेपर 200 नंबर का होता है।
Subject Questions Marks
English language 25 50
General intelligence 25 50
General awareness 25 50
Quantitative aptitude 25 50

[2].Tier 2: 

Tier 1 clear करने के बाद प्रार्थी को Tier 2 का पेपर देना होता है। यह पेपर descriptive type यानी इसे आपको pen paper पर देना होता है । 

[3].Tier 3:

Tier 3 का टेस्ट स्किल टेस्ट होता है । यह आपकी पोस्ट के और काम के हिसाब से होता है। अगर आपको कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब मिलनी hai है तो tier 3 में आपका टाइपिंग टेस्ट हो सकता है।

Application fees:

अगर हम application fees की बात करे तो SSC के सभी exams की तरह SSC CHSL मे भी ₹100 एप्लीकेशन फीस हैं । यह फीस सिर्फ general और OBC category के प्रार्थियो के लिए हैं। 
बाकी कैटेगरीज (SC,ST,PWD) और महिलाओं के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं हैं।

Posts | पोस्ट्स:

SSC CHSL के अंतर्गत आपको कई सरकारी विभागों में जॉब मिल सकती है जैसे कि
 
  • Lower division clerk
  • junior secretariat assistant
  • postal assistant
  • sorting assistant
  • data entry operator
  • court clerk इत्यादि ।

Sallary:

अलग अलग पोस्ट्स के अनुसार क्रमानुसार नीचे सैलरी की जानकारी दी गई है।
•LDC/junior secretariat assistant (19000-63000)
•Count clerk  (19000-63000)
•Data entry operator (25000-81000)
•Postal assistant/sorting assistant (19000-63000)
तो इस आर्टिकल में हमने जाना की SSC CHSL kya hai? और उससे जुड़ी कुछ जानकारी। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी । कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं। धन्यवाद !!
यह भी पढ़ें !! (Read more such articels)

Leave a Comment