SSC CGL kya hai | SSC CGL information in hindi

 SSC CGL kya hai | SSC CGL information in hindi | SSC CGL क्या है ?

SSC CGL kya hai

SSC CGL ka full form:

SSC CGL के full form मे ssc का मतलब है staff selection commission यानी कर्मचारी चयन आयोग और CGL का मतलब है combined graduate level . इसके अंतरगत वह परिक्षाएं आती है जिनहे देने के लिए प्रार्थी का graduate हेना जरूरी है।

SSC CGL kya hai?

SSC CGL kya hai? SSC (staff selection commission) एक recruitment agency है । ssc केंद्रीय सरकार के लिए कर्मचारियों का चयन करती है । SSC के के अन्य एग्जाम की तरह एसएससी सीजीएल भी एक नेशनल लेवल एग्जाम है जिसके द्वारा सरकारी विभागों में और कार्यालयों में जो ग्रेजुएट लेवल की भर्तियां होती है उनका चयन करती है।

 इस एग्जाम को पूरे भारत से कोई भी प्रार्थी दे सकता है बस उसकी कुछ बेसिक योग्यताएं होनी चाहिए जिनके बारे में आप आगे जाएंगे ।

Qualification and age limit:

अगर हम योग्यताओं की बात करें तो इस परीक्षा को देने के लिए प्रार्थी का कम से कम ग्रेजुएट होना जरूरी है यह मायने नहीं रखता कि प्रार्थी ने इस इस क्रीम से ग्रेजुएशन किया है और उसके कितने नंबर या परसेंटेज आए है । 

अगर आयु की बात करें तो प्रार्थी का कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 साल की उम्र होनी चाहिए और कुछ दूसरी पोस्ट के अनुसार प्रार्थी की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए यह अलग-अलग पोस्ट पर निर्भर करता है ।

यह नियम सिर्फ जनरल कास्ट के लिए है दूसरी क्रिप्स और कास्ट के लिए कुछ रिलैक्सेशन भी है जो नीचे दिया गया है –
  • OBC – 3years
  • SC/ST – 5years 
  • PWD – 10years
  • PWD OBC – 13 years
  •  PWD SC/ST – 15 years

Application fees:

अगर हम application fees की बात करे तो SSC के सभी exams की तरह SSC CGL मे भी ₹100 एप्लीकेशन फीस हैं । यह फीस सिर्फ general और OBC category के प्रार्थियो के लिए हैं। 

बाकी कैटेगरीज (SC,ST,PWD) और महिलाओं के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं हैं।

Selection process:

SSC CGL का सिलेक्शन प्रोसेस चार भागों में बांटा गया है –

Tier1-CBE computer based exam 
Tier2-CBE computer based exam 
Tier3-Descriptive paper
Tier4- CRT /Skill test/Document verification/Post

Types of posts:

SSC CGL के अंतर्गत आपको  सरकारी विभागों में B और C Group मे अंदर जॉब मिल सकती है जैसे कि
 
  • Assistant audit officer
  • Assistant acount officer
  • Assistant selection officer
  • Assistant
  • Inspector
  • Central excise inspector यत्यदि ।

Salary:

SSC CGL के अंतर्गत जो पोस्ट आती है उनकी सैलरी 25,000 से 2,50,000 के बीच होती है । Grade pay के हिसाब से 
4800 ग्रेड पे पर 47,000/-
4600 ग्रेड पे पर 44,900/-
4200 ग्रेड पे पर 35400/-
2800 ग्रेड पे पर 29,200/-
2600 ग्रेड पे पर 25,500/-

तो इस आर्टिकल में आपने जाना SSC CGL kya hai? और 
SSC CGL से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी उम्मीद है आपको यह पसंद आया होगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद !!
यह भी पढ़ें !! (Read more such articels)

Leave a Comment