Punjab me kitne airport hai | पंजाब में कितने एयरपोर्ट है?
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि भारत के राज्य पंजाब में कितने एयरपोर्ट है(How many airports are there in punjab) और उनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां। पंजाब भी भारत के उन राज्यों में शामिल है जहां कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे है।
पंजाब में मुख्य रूप से 8 एयरपोर्ट्स है। यह अपने उपयोग के हिसाब से अलग-अलग भागो में बाते गए है। आइए कुछ विस्तार से जानते हैं।
punjab me kul kitne airport hai | how many airports are there in punjab?
पंजाब में कुल 8 एयरपोर्ट है-
- Sri Guru Ram Dass Jee International Airport
- Chandigarh International airport
- Bathinda Airport
- Sahnewal Airport
- Pathankot Airport
- Patiala Airport
- Ludhiana Airport
- Adampur Airport
- Beas Airport
punjab me kitne airport hai | पंजाब में कितने एयरपोर्ट है?
भारत के अनेक राज्यों के एयरपोर्ट्स को जानकारी और ऐसे ही महत्वपूर्ण आर्टिकल्स की लिंक नीचे दी गई है उन्हे भी जरूर पढ़े।
You may like:
आइए एक-एक एयरपोर्ट के बारे में कुछ विस्तार से जानते हैं।
Sri Guru Ram Dass Jee International Airport
Sri Guru Ram Dass Jee International Airport एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है।
यह पंजाब में अमृतसर में स्थित है। यह पंजाब का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। और Indra Gandhi International Airport के बाद यह उत्तरी भारत का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है।
यह एयरपोर्ट लगभग 40,000 sq.meter में फैला हुआ है।
इस एयरपोर्ट में लगभग 11 airlines operate करती है जैसे कि Air India, Air India Express, Indigo, Vistara etc जो कि अलग-अलग destinations से जुड़ी है।
Chandigarh International airport
इस एयरपोर्ट को Shaheed Bhagat Singh International Airport के नाम से भी जाना जाता है। यह एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यह एयरपोर्ट Punjab में Maholi में स्थित है।
इस एयरपोर्ट की मुख्य एयरलाइंस है- Air India, Air India Express, Aliance Air, Go First, Indigo and Vistara और मुख्य destinations है- Delhi, Mumbai, Kolkata, Banglore, Hydrabad, Ahmedabad, Goa और Dubai आदि।
Sahnewal Airport
Sahnewal airport को आम तौर पर Ludhiyana aiport के नाम पर जाना जाता है। यह एयरपोर्ट Sahnewal town के करीब स्थित है।
यह एयरपोर्ट लगभग 130 एकड़ में फैला है। यह एक घरेलू हवाई अड्डा है।
इस airport कि मुख्य एयरलाइन है Alliance Air और destination है Delhi.
Pathankot Airport
Pathankot Airport एक घरेलू एयरपोर्ट है। यह एयरपोर्ट punjab में pathankot sehar me स्तित है। अगर area की बात करे तो यह एयरपोर्ट 75 एकड़ में फैला हुआ है।
इस airport की मुख्य एयरलाइन है Alliance Air और destination हैं Delhi और जयपुर।
Adampur Airport
Adampur Airport एक घरेलू एयरपोर्ट है। यह पंजाब के Jalandhar district के Adampur शहर में स्थित है।
इसकी मुख्य एयरलाइन है SpiceJet और destination हैं Delhi, Jaipur aur Mumbai.
अंतिम शब्द-
तो इस आर्टिकल में आपने जाना कि Punjab me kitne airport hai तथा उनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां।
उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए लाभदायक है। ऐसे ही महत्वपूर्ण आर्टिकल्स की लिंक नीचे दी गई है उन्हे भी जरूर पढ़े।
अपनी राय कॉमेंट्स में जरूर बताएं और आर्टिकल को और लोगो के साथ शेयर भी करे।
Thanks for reading!