(November, 2022) Top 10 Short Stories for kids in hindi | कहानियां हिंदी में

Short stories of hindi

 Short Stories for kids in Hindi | कहानियां हिंदी में

Short stories of hindi • interesting stories • मजेदार कहानियाँ • hindi stories with moral • कहानियां हिंदी में • नैतिक हिंदी कहानियां  • stories for kids in hindi • 

Short stories for kids in hindi:- इस पोस्ट में आपको 10 Short stories for kids in hindi मिलेगी । यह कहानियां इस प्रकार से लिखी गई है ताकि पाठकों की पढ़ने में रूची बड़े । जय कहानियां खासतौर से बच्चों के लिए लिखी गई है और कहानियां लिखते वक्त इस बात का ध्यान रखा गया है कि बच्चों को इन कहानियों से शिक्षा मिले। इन मजेदार Short stories for kids in hindi को पड़े और शिक्षा हासिल करे।
_____________________________

Short Stories for kids in hindi

1.Short stories for kids in hindi : पापा का सुझाव 

Stories for kids in hindi



एक स्कूल में एक समीर नाम का लड़का पढ़ता था। वह कुछ कमजोर था। कक्षा में कुछ लड़के अक्सर उच्च उसका मजाक बनाया करते थे। इस सब से वह बहुत चिड़ता था और परेशान था। वह जितना चिढ़ता उतना ही ज्यादा लड़के उसका मजाक बनाते ।  इस सब से परेशान होकर उसने एक दिन अपने पापा से शिकायत की। और पापा को स्कूल चलकर शिकायत करने के लिए कहा। उसके पापा ने बड़ी विनम्रता से जवाब दिया आज अगर मैं तुम्हारी स्कूल चला भी जाता हूँ और फिर किसी दिन कोई दोबारा तुम्हारा मजाक उड़ाता है तो तुम क्या करोगे ।तुम्हारे स्कूल चलने की इलावाह मैं तुम्हें एक इससे अच्छा हल बताता हूँ। पापा ने कहा – “कल जब तुम स्कूल जाओ और लड़के तुम्हें चिड़ाए तो तुम कुछ जवाब मत देना बल्कि ऐसा दिखाना कि तुम्हें उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा”। 
समीर ने अगले दिन ऐसा ही किया। जब दो-तीन दिन उसने ऐसा किया तो उन लड़कों की उसे चिढ़ाने में रुचि खत्म हो गई और उन्होंने उसे चिढ़ाना बंद कर दिया। समीर अंदर ही अंदर बहुत खुश हुआ और अपने पिता का धन्यवाद किया !!

2.Short stories for kids in hindi : आलस का इलाज

Kids stories in hindi



एक बार की बात है । एक आदमी के चार बेटे थे । जिनमें से तीन बेटे बहुत आलसी थे परंतु एक बेटा मेहनती था। आदमी उन तीन बेटों से बहुत परेशान था। एक बेटा तो बहुत मेहनत करता और अपने पिता के साथ हाथ भी बटाटा परंतु बाकी तीन बेटे कुछ खास कामना करते और जो काम करते उसको भी मन से ना करते। एक बार उस आदमी ने अपने बेटों के बारे में अपने मित्र से बताया। मित्र ने कुछ देर सोचा और फिर उसे एक उपाय बताया । वह उस उपाय को करने के लिए तैयार हो गया। 
वह  आदमी अपने घर गया और घर के दरवाजे के पास एक बड़ा पत्थर रख दिया उस पत्थर के नीचे उसने एक थैली में कुछ पैसे रखे । और वह वहां से चला गया।
 तीनों बेटे एक एक करके वहां से गुजरे परंतु किसी ने भी उस पत्थर को वहां से नहीं हटाया। शाम को जब वह मेहनती बेटा आया तो उसने दरवाजे के सामने पत्थर पाया उसने बड़ी मेहनत करके उस पत्थर को वहां से हटा दिया। उसने पाया कि पत्थर के नीचे एक थैली में कुछ रुपए है। उसने जब अपने पिता से पूछा तो उसके पिता ने कहा “यह रुपए तुम्हारे हैं यह तुम्हारा इनाम है”। 
यह सब देख कर तीनों आलसी भाई बहुत पछताए और मन ही मन सोचने लगे कि काश हम इस पत्थर को हटा देते । पिता ने तीनों भाइयों को करीब बुलाया और उन्हें प्रेम से समझाया कि आलस कितनी बुरी बला है और मेहनत करने से ही कामयाबी मिलती है। तीनों बेटों को अपने किए पर पछतावा हुआ और उन्होंने अपने पिता से माफी भी मांगी । अब चारों बेटे मेहनत करने लगे यह देख कर पिता बहुत खुश हुआ और अपने मित्र के पास जाकर उसे धन्यवाद किया।

3.Short stories for kids in hindi :सोने का अंडा देने वाली नागिन

Stories in hindi for kids



एक आदमी जंगल में शिकार करने के लिए गया। वह काफी देर तक जंगल में घूमता रहा लेकिन उसे कोई जानवर ना दिखा । वह थक कर नदी के किनारे पानी पीने के लिए गया। अचानक उसकी नजर एक चट्टान पर पड़ी जिसके नीचे कुछ चमक रहा था। उसने करीब जाकर देखा तो पाया कि वह चमकने वाली चीज एक सोने का अंडा है। वह आदमी उस अंडे को उठाने के लिए आगे बढ़ा तो देखा की एक नागिन उस अंडे के पास है। यह देखकर वह डर के मारे पीछे हट गया। 
     वह वापस जाने लगा तो उसके मन में लालच आया । उसने सोचा अगर मैं इस नागिन को पकड़ लूँ तो यह बार-बार सोने का अंडा देगी और मैं अमीर हो जाऊंगा। बहुत डरे होने के बावजूद भी उसने लालच की वजह से उस नागिन के ऊपर जाल डाल दिया। उसे एक कपड़े में पकड़ करके घर ले आया। उस आदमी ने यह बात अपने घर में किसी को नहीं बताई। वह जब रात में सो गया तो उसकी नींद बार-बार डर की वजह से खुल रही थी। जब वह सुबह उठा तो उसने सबसे पहले उस डब्बे को देखा जिसमें नागिन बंद थी। उसने पाया कि नागिन वहां नहीं है। वह बहुत घबरा गया । और उसे सब जगह ढूंढने लगा। अचानक उसे एक आवाज आई जब उसने वहां जाकर देखा तो पाया कि उसके छोटे बच्चे को नागिन ने डस लिया है। और नागिन बाहर निकल कर जंगल की ओर चली गई। थोड़ी ही देर में वहां काफी लोग जमा हो गए। उस बच्चे को जल्दी अस्पताल पहुंचाया गया । सही समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से वह बच गया। 
उस आदमी अपने लालच पर बड़ा पछतावा हुआ और उसने दोबारा लालच ना करने का निर्णय लिया।

4.Short stories for kids in hindi : गधे को सबक

Stories for kids in hindi



एक गांव में एक व्यापारी रहता था। वह नमक का व्यापार करता था। वह अपने गधे पर नमक लादकर शहर से लाता और उसे गांव में बेचता था। रास्ते में वह एक नदी को पार करके आता था। एक दिन नदी पार करते वक्त गधे का पांव फिसल गया और वह नदी में गिर गया। उसके पीठ में लदा हुआ कुछ नमक पानी में बह गया। इससे गधे का बोझ कुछ हल्का हो गया। व्यापारी इस नुकसान से दुखी हुआ वहीं दूसरी ओर गधे को खुशी हुई क्योंकि उसका बोझ हल्का हो गया था। 
  अगले दिन नदी पार करते वक्त गधा जानबूझकर नदी में गिर गया और कुछ नमक बह गया । व्यापारी ने जल्दी उसे संभाला और फिर वह गांव की ओर चल दिया। व्यापारी गधे की इस चालाकी को समझ ना पाया। अब गधा अक्सर जानबूझकर गिरने का नाटक करता और नमक पानी में बहा देता। कुछ दिनों बाद व्यापारी को उसकी चालाकी समझ आ गई और उसने गधे को सबक सिखाने की सोची।
 एक दिन व्यापारी ने नमक की जगह गधे पर रूई लाद दी । अब गधे में इतनी समझ कहां उसने तो अपनी आदत के अनुसार पानी में गिरने का नाटक किया। लेकिन अब उसका बोझ कम होने से रहा बल्कि रोई में पानी भरने की वजह से उसका वजन कई गुना हो गया। अब गधे को चलने में मुश्किल होने लगी तो व्यापारी ने पीछे से उसे मारा । आज गधा बहुत पछताया जैसे तैसे वह घर पहुंचा। फिर गधे ने कभी भी नदी में गिरने का नाटक ना किया।

5.Short stories for kids in hindi: पहली उड़ान

Hindi story kids birds



एक चिड़िया के तीन बच्चे थे । चिड़िया का घोंसला एक नदी के किनारे पेड़ पर था। वह रोज खाने की तलाश में निकलती और अपने बच्चों के लिए खाना लाती । चिड़िया के बच्चे अब बड़ रहे थे। चिड़िया उन्हें उड़ना सिखाने लगी। दो बच्चे तो उड़ना सीख गए लेकिन एक छोटा बच्चा बहुत डरपोक था।उसकी मां कई बार उससे उड़ने के लिए कहती, लेकिन वह डर के मारे ना उड़ता उसे लगता है कि अगर वह उड़ेगा तो नीचे गिर जाएगा और घायल हो जाएगा। 
       चिड़िया उस छोटे बच्चे के लिए बहुत परेशान थी। वह काफी बड़ा हो गया था लेकिन अब तक उड़ना ना सीखा था। एक दिन चिड़िया ने एक सख्त कदम उठाया। चिड़िया न्यूज़ छोटे बच्चे को घोसले से तालाब की ओर धक्का दे दिया। वह छोटा बच्चा बहुत डर गया जब वह पानी में गिर रहा था तो उसने इसी दौरान अपने पंख फड़फड़ाए और पानी के गिरने से पहले ही वह उड़ने लगा । जब उसने अपनी पहली उड़ान भरी तो उसे बहुत मजा आया l उसका आत्मविश्वास बहुत बढ़ गया । अब उसे उड़ने में मजा आने लगा। वह बहुत उड़ा और घूमता फिरता रहा । उसे आखिर में यह ज्ञात हो गया कि उसकी मां ने उसके भले के लिए ही उसे धक्का दिया था।

6.Short stories for kids in hindi : बगुले की चाल 

एक जंगल में एक तालाब था। उस तालाब में कई मछलियां थी। और उसमें एक केकड़ा और एक बगुला भी रहता था। बगुला मछलियों का शिकार करता और उन्हें खाया करता था। कई कई साल ऐसा ही चलता रहा लेकिन अब बगुला बूढ़ा हो रहा था वह कमजोर भी हो गया था इस कारण से अब वह मछलियां ना पकड़ पाता।
बगुले ने देखा कि गर्मियों का मौसम करीब आ रहा है तो उसके मन में एक एक सुझाव आया वह तालाब के किनारे गया और तालाब की सभी मछलियों से कहने लगा कि गर्मियां आ रही है गर्मियों में यह तालाब बुरी तरह से सूख जाएगा और सारे पानी में रहने वाले मर जाएंगे यह सुनकर मछलियां मेंढक और केकड़े सब चिंतित हो गए। बगुले ने उनसे कहा मेरे पास एक हल है कि से तुम लोग बच सकते हो। मछलियों ने जब हाल पूछा तो बगुले ने उन्हें बताया कि पास में एक दूसरा तालाब है । मैं एक-एक करके रोज तुम्हें अपनी सोच में ले जाकर उस तालाब में छोड़ आता हूं वह तालाब बहुत बड़ा है उसका पानी पूरी तरह से नहीं सूखेगा। यह सुनकर मछलियां खुश हो गई और कहा ठीक है अब अगले दिन बगुला एक मछली को चोट में दबाकर तालाब की ओर चल दिया। लेकिन दूर चट्टान में ले जाकर उसे मार दिया और उसे खा लिया। वापस आकर उसने मछलियों से कहा कि मैं उसे छोड़ छोड़ आया हूं।बगुला कई महीनों तक ऐसा ही करता रहा।
अब तालाब की सभी मछलियां खत्म हो गई अब केकड़ा बचा तो बगुले ने केकड़े को पकड़ा और उसे भी ले जाने लगा। केकड़ी ने देखा कि एक चट्टान में कई मछलियों की हड्डियां पड़ी है केकड़ा बगुले की चाल समझ गया और उसने उस बकरे की गर्दन में हमला कर दिया बगुला घायल हो गया और जमीन पर गिर गया।और कुछ देर बाद वह मर गया I केकड़ा बगुले की चाल से बच गया और वापस आकर सभी को सारी कहानी बता दी।

7.Short stories for kids in hindi

एक बार की बात है। एक छोटा सा गांव था जो कि शहर से बहुत दूर था। उस गांव में एक विराज नाम का लड़का रहता था वह लड़का बहुत समझदार था। गांव में अच्छी फसल होती थी पूरा गांव मिलकर खुशी से रहता था । एक बार गांव में लगातार कई महीनों तक बारिश नहीं हुई और पूरा गांव पानी के लिए परेशान हो गया। उनकी फसलें जमीन सूख गए और यहां तक कि पीने के लिए मुश्किल से पानी मिलता ।

एक बार रात मे कुछ गांव वाली घटना होकर इसी परेशानी पर बात कर रहे हो विराज ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से सुना है कि जमीन के नीचे बहुत पानी है क्यों ना हम खुदाई करें और पानी को ढूंढ निकाले गांव वालों को विराज का यह मशवरा बहुत पसंद आया अगले दिन से ही  कई गांव वालों ने इकट्ठा होकर खुदाई शुरू कर दी है कुछ दिनों तक लगातार खुदाई करने के बाद भी पानी ना मिला अब एक-एक करके गांव वाले खुदाई बंद करने लगे और कहने लगे कि शायद कभी पानी नहीं निकलेगा कुछ ही दिनों में सब गांव वाले अपने अपने काम में लग गया और खुदाई बंद करोगी लेकिन विराज लगातार खुदाई करता गया 1 हफ्ते 2 हफ्ते और फिर अचानक विराज  को गीली मिट्टी नजर आई उसकी खुशी का ठिकाना ना था अब वह और भी तेजी से खुदाई करता रहा और उसे पानी का चश्मा मिल गया । 

सभी गांव वालों ने विराज को शाबाशी ली और विराज ने कहा कि हमें कभी इतनी जल्दी हार नहीं माननी चाहिए गांव वाले ब्याज की यह बात समझ गए फिर आगे से जब भी गांव में कोई परेशानी आती सब गांव वाले मिलजुल कर उस परेशानी से लड़ते हैं और समाधान निकाल लेते।

इस  तरह की और भी कहानियां आपको इस वेबसाइट में मिलेंगी उन्हें जरूर पढ़ें। आपको यह  10 Short Stories for kids in hindi कैसी लगी कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से बताएं और इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें |

यह भी पड़े !!( Read More interesting stories)

Leave a Comment