Kerala me kitne airport hai | केरल में कितने एयरपोर्ट है?
Kerala me kitne airport hai: भारत में कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। भारत के लगभग हर राज्य में एयरपोर्ट की सुविधा है जिनके बारे में हम अलग- अलग आर्टिकल्स में विस्तार से share कर चुके है।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि भारत के राज्य केरल में कितने एयरपोर्ट है?– उनके नाम तथा उनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी।
भारत के राज्य केरल में कुल 4 एयरपोर्ट है। यह सारे एयरॉर्ट international airport हैं यानी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे है। केरल भारत एक मात्र ऐसा राज्य है जहां सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे है।
आइए इस एयरपोर्ट के बारे में कुछ विस्तार से जानते है।
kerala me kitne airport hai | केरल में कुल कितने एयरपोर्ट है?
अगर हम भारत के राज्य केरल की बात करे तो केरल में कुल 4 एयरपोर्ट है-
- Cochin International airport.
- Trivandrum international airport.
- Kozhikode International airport.
- Kannur international airport.
kerala me kitne airport hai? केरल एयरपोर्ट्स की लिस्ट
भारत के अनेक राज्यों के एयरपोर्ट्स को जानकारी और ऐसे ही महत्वपूर्ण आर्टिकल्स की लिंक नीचे दी गई है उन्हे भी जरूर पढ़े।
आइए विस्तार से एक एक एयरपोर्ट के बारे में जानते है।
Cochin International airport
Cochin International airport एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यह एयरपोर्ट केरल का सबसे बड़ा और व्यस्त हवाई अड्डा है।
यह एयरपोर्ट 1999 में शुरू हुआ। यह एयरपोर्ट Nedumbassery में स्थित है जो kochi शहर के मध्य से 25 km दूर है।
यह airport लगभग 225,000 sq.metre में फैला हुआ है। यह दुनिया का पहला ऐसा एयरपोर्ट है जो पूरी तरह शौर्य ऊर्जा से संचालित है।
Cochin International airport में चार टर्मिनल है-
Terminal1 और Terminal2 घरेलू उड़ानों के लिए है और Terminal3 अंतरराष्ट्रीय (international) उड़ानों के लिए है। इस एयरपोर्ट में एक cargo terminal भी है।
Trivandrum international airport
Trivandrum international airport भी केरल के शहर Trivandrum में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है।
यह एयरपोर्ट 1932 में स्थापित हुआ। यह एयरपोर्ट 700 एकड़ में फैला है।
इस एयरपोर्ट में दो टर्मिनल है। Terminal1 घरेलू उड़ानों के लिए है और इसमें एक समय में 400 यात्रियों को संभालने की चैट है।
Terminal2 अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू उड़ानों के लिए है और इसमें लगभग 1500 यात्रियों की छमता है।
Kozhikode/Calicut International airport
Calicut International airport एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। इसे Karipur airport या kozhikode airport के नाम से भी जाना जाता है।
यह एयरपोर्ट kozhikode शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है यह एयरपोर्ट 1988 में शुरू हुआ।
Kannur international airport
Kannur international airport भी एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हैं। यह हाल में ही 2018 में ही शुरू हुआ।
यह एयरपोर्ट kannur city से लगभग 28 km दूर स्थित है।इस एयरपोर्ट में एक एकीकृत termianal है जो दोनो घरेलू तथा international उड़ानों के लिए है।
और इसमें कार्गो terminal भी है।
अंतिम शब्द-
तो इस आर्टिकल में आपने जाना कि kerala me kitne airport hai तथा उनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां। ऐसे और भी आर्टिकल्स की लिंक नीचे दी गई है उन्हे भी जरूर पढ़े। अपनी राय कॉमेंट्स में बताना न भूले। आर्टिकल को शेयर भी करे।
Thanks for reading!