DMLT Course Details in Hindi(2022)|डीएमएलटी कोर्स क्या है?
भारत में कई सारे कोर्सेज उपलब्ध हैं। आमतौर पर ज्यादातर कोर्सेज 12वीं के बाद ही किए जाते हैं। इन सैकड़ों कोर्सेज के बीच हमें अपने करियर के लिए कौन सा कोर्स चुनना चाहिए यह सचमुच एक बड़ा सवाल है । इसका जवाब हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकता है अपने लिए सबसे बेहतर कोर्स ढूंढने के लिए आपको कोर्स के बारे में अच्छी तरह जानना होगा और उनमें से अपने लिए बेहतर कोर्स चुनना होगा ।
इस आर्टिकल में हम इन्हीं सैकड़ों कोर्सेज में से एक महत्वपूर्ण कोर्स डीएमएलटी के बारे में जानकारी देंगे यानी DMLT Course Details in hindi. DMLT Course क्या है? कितने वर्ष का होता है? इस का सिलेबस क्या है? इसको करने के बाद कौन सी जॉब मिलेगी? इत्यादि सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल में जानेंगे । आइए विस्तार से जानते हैं।
DMLT Course Details in Hindi:
DMLT Full form kya hai?
DMLT का full form Diploma in medical laboratory technician है। जैसा कि नाम से पता चल रहा है DMLT एक मेडिकल फील्ड में डिप्लोमा कोर्स है। आइए इस कोर्स के बारे में कुछ विस्तार से जानते हैं।
DMLT kya hai?
DMLT एक डिप्लोमा कोर्स है। यह कोर्स मेडिकल फील्ड से संबंधित है। यह कुल 2 वर्ष का कोर्स होता है। इसे आप 12वी के बाद कर सकते है। इस कोर्स में आपको, मेडिकल से जुड़े कुछ subjects पढ़ाए जाते है। अलग-अलग प्रकार के मेडिकल टेस्ट कैसे किए जाते है और उनकी प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाती है।
जैसे कि blood sample को कैसे कलेक्ट करना है, ब्लड टेस्ट कैसे करते है, ब्लड फ्यूजन कैसे करते है। Collestrol level चेक करने का तरीका इत्यादि चीजे भी इस कोर्स में सामिल है। इसके अलावा इस कोर्स में आपको यह भी सिखाया जाता है की लैबोरेट्री इक्विपमेंट कैसे हैंडल करना है तथा उनका प्रयोग कैसे करना है। DMLT कोर्स में इन सब की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी दी जाती है।
Eligibility:
DMLT कोर्स को आप 12वी (किसी भी स्ट्रीम ) के बाद कर सकते है। 12वी में आपके कम से कम 50% नंबर होना अनिवार्य है । कॉलेजेस में आपको डायरेक्ट मेरिट के आधार पर एडमिशन मिल सकता है। कुछ कॉलेजेस में आपको PCB group से 12वी करने पर ही एडमीसन मिलता है।
Fees:
अगर हम फीस की बात करें तो यह सरकारी कॉलेज तथा प्राइवेट कॉलेज में अलग-अलग होती है जहां सरकारी कॉलेज में आपका 10,000 से 15,000 सालाना खर्च होता है वही प्राइवेट कॉलेज में यह फीस 45,000 से 60,000 तक हो सकती है।
Syllabus:
DMLT Course के अंतर्गत छात्रों को मेडिकल फील्ड के कई विषयों को पढ़ाया जाता है तथा उनको कई सारे प्रैक्टिकल्स और प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाती है जैसे कि कुछ टॉपिक्स का नाम नीचे दिया गया है-
- Biochemistry
- Pathology
- Microbiology
- Blood banking
इत्यादि जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं और इसके साथ ही साथ उनकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी होती है जिसमें वह प्रैक्टिकल नॉलेज पाते हैं जैसे कि –
- Clinical tests कैसे करें
- Blood sample को कैसे collect करे
- Blood fusion कैसे कराते हैं
- Cholesterol level check करना
- Laboratory equipment handle करना
Jobs, sallary and scope:
DMLT course करने के बाद आप कई सारी जगहों पर अप्लाई कर सकते हैं जैसे कि –
- Laboratory
- Clinic
- Private hospital
- Nursing Home
- Blood bank
इत्यादि इन जगहों को ज्वाइन करने पर आपको शुरुआत में 10000 से 15000 की जॉब मिल सकती है परंतु जैसे जैसे आप एक्सपीरियंस होते जाएंगे और अपने काम में माहिर होते जाएंगे आपकी सैलरी उसी के अनुसार बढ़ती जाएगी और कुछ एक्सपीरियंस के बाद आपकी सैलरी 25000 से 45000 पर मंथ तक पहुंच सकती है ।
इस कोर्स को करने के बाद आप अपनी खुद की पैथोलॉजी लैब भी शुरू कर सकते हैं परंतु उसके लिए आपको कुछ साल का एक्सपीरियंस लेना होगा टॉकिंग आप अच्छी तरह से अपनी पैथोलॉजी लैब को हैंडल कर सकें आप खुद की पैथोलॉजी लैब कैसे खोल सकते हैं इसकी जानकारी हमने बीएमएलट कोर्स डिटेल में विस्तार रूप से दी है नीचे दिए गए लिंक में क्लिक कर कर उसे भी जरूर पढ़ें ।
Last words:
इस आर्टिकल में हमने DMLT course details in hindi यानी डीएमएलडी कोर्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और यह आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई होगी ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को रोजाना पढ़ें।
धन्यवाद!! अपनी राय कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले।
Read related posts:
- BMLT course details in hindi.
- SSC CHSL kya hai?
- SSC GD kya hai?
- SSC CGL kya hai?