Delhi me kitne airport hai?| दिल्ली में कितने एयरपोर्ट है?
Delhi me kitne airport hai: इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि भारत की राजधानी दिल्ली में कितने एयरपोर्ट हैं और उनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी आपके साथ शेयर करेंगे।
यूं तो भारत में लगभग 486 हवाई अड्डे हैं। जिनमें से कुछ घरेलू उड़ानों के लिए तो कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए उपयोग होते हैं। यह एयरपोर्ट्स भारत में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हमारे सफर को आसान बनाते है। भारत की राजधानी दिल्ली में मुख्य रूप से 2 हवाई अड्डे हैं। आइए इनके बारे में कुछ विस्तार से जानते हैं।
Delhi me kitne airport hai | दिल्ली में कुल कितने एयरपोर्ट है?
देश की राजधानी दिल्ली में कुल दो हवाई अड्डे हैं-
- Indira Gandhi International Airport (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट)
- Safdarjung Airport (सफदरजंग एयरपोर्ट)
दिल्ली में कितने हवाई अड्डे हैं?(How many airports are there in delhi)
भारत के अनेक राज्यों के एयरपोर्ट्स को जानकारी और ऐसे ही महत्वपूर्ण आर्टिकल्स की लिंक नीचे दी गई है उन्हे भी जरूर पढ़े।
Related Posts: Airports in Goa | Airports in Bangalore | Airports in Mumbai | Airports in Delhi | Airports in Kerala (Hindi) | Airports in Tamil Nadu (Hindi) | Airports in Gujarat (Hindi) | Airports in Punjab (Hindi) | Airports in Uttrakhand (Hindi) | Airports in Uttrakhand (Hindi) | Airports in Andhra Pradesh (Hindi) Airports in Mumbai (Hindi)
HACI द्वारा दिल्ली हवाई अड्डे को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में सम्मानित किया गया है। आईए इन एयरोर्टस के बारे में कुछ विस्तार से जानते है।
Indira Gandhi international airport
Indira Gandhi international airport भारत का सबसे बड़ा और भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा माना जाता है। यह हवाई अड्डा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों का संचालन करता है।
इसका नाम भारत कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर है यह हवाई अड्डा लगभग 5,100 एकड़ में फैला हुआ है।
यह airport दिल्ली के केंद्र से लगभग 16 km दूर पालम नामक जगह में स्थित है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे को पहले पालम हवाई अड्डे के नाम से भी जाना जाता था।
भारत की लगभग सभी एयरलाइंस इस एयरपोर्ट से जुड़ी है यह 80 एयरलाइंस सैकड़ों local और international destinations से जुड़ी हुई है।
इसके साथ-साथ यह एयरपोर्ट Cargo transport के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
आप इसकी official website को विजिट कर सकते हैं।
Safdargunj Airport
Safdargunj Airport को ब्रिटिश राज्य के दौरान स्थापित किया गया था। यह भारत के सबसे पहले हवाई अड्डों में से एक है। यह हवाई अड्डा सफदरगंज में स्थापित है।
यह एक public airport है और Airports Authority of India इसको operate करती है।
आप इसकी official website को विजिट कर सकते हैं।
Last words-
इस आर्टिकल में आपने जाना कि Delhi me kitne airport hai तथा उनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां।
उम्मीद है यह information आपके लिए लाभदायक होगी।
अपने thoughts comments में jaroor बताए और आर्टिकल को शेयर करे।
Thanks for reading!